
रानीगंज। विश्व नशा विरोधी दिवस के अवसर पर सोमवार को रानीगंज थाना के निमचा फांड़ी द्वारा सोमवार को एक रैली निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चों के अलावा एसीपी सेंट्रल दो श्रीमंत बनर्जी, रानीगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदीप्तदास गुप्त, निमचा फांड़ी प्रभारी रंजीत विश्वास सहित निमचा फांड़ी के पुलिस अधिकारी, सीवीपी कर्मी एवं जेके नगर बाजार के समाजसेवी उपस्थित थे। रैली निमचा फांड़ी से निकल कर जेके नगर बाजार होते हुए लाइनपार इलाके का परिक्रमा करते हुए वापस निमचा फांड़ी आकर समाप्त हुई। इस दौरान बच्चों ने नशे के खिलाफ लिखे हुए प्ले बोर्ड हाथों में लिए हुए थे तथा नशे के खिलाफ नारा लगा रहे थे। साथ ही पुलिसकर्मियों द्वारा माइकिंग कर नशे से बचने तथा इससे होने वाले दुष्प्रभावों को बताते हुए लोगों को जागरुक किया। रैली के पश्चात पुलिस ने सभी बच्चों को कॉपी, कलम तथा मिठाई के पैकेट वितरित किए। इस विषय में श्रीमंत बनर्जी ने बताया कि आज नशा विरोधी दिवस है इस अवसर एक जागरूकता रैली निकाली गई। इसके जरिए लोगों को नशे की लत के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। इस रैली का मकसद लोगों को जागरूक करना है ताकि कोई भी नशे की लत का शिकार ना हो क्योंकि नशे की लत एक बार हो जाने से उस व्यक्ति के साथ साथ पूरा परिवार और पूरे समाज का नुकसान है।
