कोलकाता, 26 जून । राज्य सरकार की योजना ‘लक्ष्मी भंडार’ के लिए कोई भी महिला 25 वर्ष की आयु से ही आवेदन किया जा सकता है। सोमवार को कूचबिहार दक्षिण विधानसभा के चंदामारी स्थित प्राणनाथ हाई स्कूल परिसर में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कूचबिहार जिले में 65 हजार लड़कियों को रूपश्री राशि दी गई है। केंद्र सरकार वृद्धावस्था भत्ते की रकम में कटौती कर रही हैले किन हम दे रहे हैं। हम लक्ष्मी भंडार योजना का लाभ देते रहेंगे।
इस परियोजना क्षेत्र में राज्य सरकार का सालाना खर्च अब 13 हजार 200 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2021 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्य में महिलाओं के लिए लक्ष्मी भंडार योजना शुरू की थी। उस वर्ष सितंबर से एक करोड़ 53 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे वित्तीय सहायता भेजकर यह योजना शुरू की गई थी। उसके बाद से लगातार राज्य की महिलाओं को इसका लाभ दिया जा रहा है।
