रानीगंज/जश्न उत्सव उपलक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता मुल्क वाद विवाद प्रतियोगिता के साथ-सथ विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी सुधीर प्रसाद ने कहां की हम लोगों का अंबुजा कंपनी अब अदानी ग्रुप में सम्मिलित हो गई है। लेकिन कार्यपणाली में कोई परिवर्तन नहीं की जाएगी लेकिन हम लोग उत्पादन और वितरण क्षमता को तेजी से बढ़ाएंगे। अदानी ग्रुप प्रत्येक क्षेत्र में नंबर वन स्थान पर रहा है। वर्तमान में हम लोग उत्पादन में दो नंबर पर हैं लेकिन गुणवत्ता में एक नंबर पर हैं आने वाले समय में हम लोग एक नंबर पर रहेंगे। संयोजन कर्ताओं की ओर से अंबुजा सीमेंट के सीएनएन किशन दारू का ने कहा कि आज का मिलन समारोह से एक नई दिशा मिली है। हम लोग अपने कार्य क्षमता को बढ़ाते हुए सेल को भी बनाएंगे यही वजह है कि छोटे डीलरों के लिए भी यहां रानीगंज से सीमेंट का वितरण किया जाएगा इसके लिए वेयरहाउस भी ली गई है। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
