चिरकुंडा। केंद्रीय उत्कल समाज 4 नंबर ओड़िया धौड़ा कुमारधुबि, श्री श्री जगन्नाथ महाप्रभु के महापर्व रथ यात्रा का इस वर्ष 70 वां वर्षगांठ के उपलक्ष्य रथ यात्रा की शुरुआत 4 नंबर ओड़िया धौड़ा स्थित जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में राजीव कपाही के सुपुत्र पुष्कर कपाही एवं श्रीमती मधु सिंह ने पूजा अर्चना के साथ किया जिसके पश्चात रथ को भ्रमण कराते हुए बगांधौड़ा, एमबीई, केएमसीएल, काली धौड़ा, गाड़ीखाना कुमारधुबि ओपी, बाजार मोड़, नीचे धौड़ा से होते हुए छाईगदा पर बने मौसी बाड़ी में प्रवेश कराया गया कराया गया इस मौके पर उत्कल युवक समिति गाड़ी खाना के द्वारा अध्यक्ष निरंजन बाग एवं सचिव सदानंद सेनापति अपने सभी सामाजिक कार्यकर्ता के साथ भोग एवं शरबत का वितरण किया गया। रथ यात्रा पर केंद्रीय उत्कल समाज के द्वारा भक्तिमय हरी कीर्तन के साथ ओड़िशा सरकार के ओड़िया भाषा साहित्य एवं संस्कृतिक विभाग भुवनेश्वर द्वारा चयनित पशुमुखा सांस्कृतिक समूह द्वारा मनमोहक झलकियां प्रदर्शित की गई। केंद्रीय उत्कल समाज के सचिव संजय जगदल्ला ने बताया गया कि रथयात्रा समारोह को सफल बनाने में केंद्रीय उत्कल समाज के सक्रिय कार्यकर्ता, नवयुवक उत्कल समाज चपड़ाडंगाल,उत्कल युवक समिति गाड़ीखाना एवं पूरे कुमारधुबि नगर वासियों का भरपूर सहयोग मिला। मौके पर अमित कुमार, प्रीतम सोना, मित्तल जगदल्ला शुभम बाग, बादल बाग, धोनी महानंद, कुणाल हरिपाल, कैलाश हरिपाल, संजू बारीक, दिलीप सोना, बिट्टू नाग, पिंटू बाग, रिंकू टांडी, अमन महानंद, विवेक सोना, शेखर सेनापति, राहुल बाग, आकाश बाग, निर्मल नाग, रंजीत माली उपस्थित थे।