जामुड़िया। चलती ट्रेन में पार्शल तोड़कर सामान चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत जहांगीर मोहल्ला के निवासी 38 वर्षीय मोहम्मद अख्तर और 33 वर्षीय रंजीत दास मधुपुर देवघर झारखंड निवासी ये दोनों जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाड़ी स्थित राना कोलियरी में किराये पर मकान ले कर रहते थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये दोनों लोगों चलती ट्रेन से सामान उतारते थे। गत शुक्रवार 16 तारीख को आसनसोल से पटना एल्लाकुलम एक्सप्रेस में चढ़कर मधुकुंडा स्टेशन में प्रवेश करने से पहले चलती ट्रेन से करीब 500 से 600 साड़ियां उतार लीं। जामुड़िया थाना के श्रीपुर पुलिस को मिली गुप्त सूत्रों से सूचना के आधार पर कल आरोपियों के किराए के मकान में छापा मारा था और साड़ियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के द्वारा आईपीसी की धारा 379/411/413/414/120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही आज दोनों आरोपियों को आसनसोल जिला न्यायालय भेजा गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आगे की जांच के लिए पुलिस ने आसनसोल जिला अदालत से दोनों आरोपियों को 10 दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की है।