आसनसोल:काजी नजरूल यूनिवर्सिटी के नए उप कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर देवाशीष बंधोपाध्याय से मिले मीडिया पर्सनैलिटी और इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा।ज्ञात हो कि संजय सिन्हा ने कुलपति से मिलकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत की और यूनिवर्सिटी के वातावरण को साफ सुथरा रखने का अनुरोध किया।डॉक्टर बंधोपाध्याय ने हाल ही में काजी नजरूल यूनिवर्सिटी में बतौर उप कुलपति अपना पदभार संभाला है और अपनी सेवा देनी शुरू कर दी है।ज्ञात हो कि इनसे पहले साधन चक्रबर्ती वाइस चांसलर के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे,लेकिन एक विवाद के कारण उन्हें यह पद छोड़ना पड़ा।फिलहाल देवाशीष बंधोपाध्याय यह पद संभाल रहे हैं।संजय सिन्हा,प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के सेक्रेटरी जनरल भी हैं।उन्होंने यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के हक में बात करते हुए शिक्षा के वातावरण को साफ सुथरा रखने की गुजारिश की। उप कुलपति ने भरोसा दिया कि वह अपनी तरफ से यूनिवर्सिटी की बेहतरी का प्रयास करेंगे।