वेब सीरीज ”जी करदा” में टॉपलेस सीन की वजह से ट्रोल हुईं तमन्ना भाटिया

tamanna

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इस समय अपने नए सीरीज के चलते सुर्खियों में हैं। एक तरफ जहां तमन्ना की वेब सीरीज ”जी करदा” ओटीटी पर रिलीज हो गई है। दूसरी तरफ एक्ट्रेस विजय वर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि अब तमन्ना को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। ”जी करदा” एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज है। इस वेब सीरीज के लिए तमन्ना ने अपना ”नो किसिंग” नियम तोड़ा है और कुछ बेहद बोल्ड सीन भी दिए हैं। तमन्ना का एक टॉपलेस सीन अब इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर आ गया है।

”जी करदा” के सीन के स्क्रीनशॉट इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें तमन्ना के इंटिमेट सीन दिखाए जा रहे हैं। एक सीन में तमन्ना भाटिया टॉपलेस नजर आ रही हैं। इसलिए उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। ट्विटर पर तमन्ना को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”2016 में तमन्ना ने कहा था कि वह किसिंग सीन नहीं करेंगी और अब इसे 2023 में देखें…”। वहीं कई यूजर्स तमन्ना से ऐसा सीन करने की उनकी मजबूरी के बारे में पूछ रहे हैं।

एक यूजर ने ट्वीट किया, ”तमन्ना भाटिया अपने करियर की दूसरी पारी में हैं। जहां वह जी करदा और लस्ट स्टोरीज जैसी वेब सीरीज में इंटिमेट सीन करती नजर आ रही हैं। ऐसा किरदार चुनने के लिए आपको शर्म आनी चाहिए।” जहां कुछ लोगों को तमन्ना का बदला हुआ अवतार पसंद नहीं आया, वहीं अन्य लोगों को यह पसंद आया। प्राइम वीडियो पर उनके सीरीज ”जी करदा” को काफी सराहना मिल रही है। इस सीरीज में उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री देखने को मिलती है।

अरुणिमा शर्मा के निर्देशन में बनी वेब सीरीज ”जी करदा” के कुल 8 एपिसोड हैं। ”जी करदा” एक रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज है। इसमें तमन्ना भाटिया, सुहैल नय्यर, आशिम गुलाटी और अनाया सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?