पंचायत चुनाव : मुर्शिदाबाद में तृणमूल नेता की गोली मारकर हत्या, कांग्रेस नेता को भी मारी गोली

 

कोलकाता, 16 जून । पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव को केंद्र कर हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। चुनाव की घोषणा के बाद से चौथी हत्या की वारदात सामने आई है। मुर्शिदाबाद जिले में अंचल अध्यक्ष को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है। अलका नाम मुज्जमल हक (42 साल) है। गुरुवार रात मुर्शिदाबाद के नवग्राम थाना अंतर्गत पंचग्राम इलाके में गुरुवार की रात अज्ञात हमलावरों ने उन्हें बिल्कुल करीब से दो गोलियां मारी। खून से लथपथ हालत में नवग्राम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
दूसरी ओर रात के समय ही इसी क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार रमजान शेख के पिता महरुल्ला शेख को भी लक्ष्य कर गोली चलाई गई है। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है।
तृणमूल नेता की हत्या का आरोप कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा है जबकि कांग्रेस ने फायरिंग के लिए तृणमूल को दोषी ठहराया है।

वारदात के बाद शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती इलाके में है। तनाव का माहौल बना हुआ है इसलिए दोबारा संघर्ष ना हो इसके लिए गस्ती भी लगाई जा रही है।

स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि गुरुवार को नामांकन दाखिल करने के बाद तृणमूल के अंचल अध्यक्ष मुजम्मल रात के समय पंचग्राम इलाके में प्रचार करने के लिए गए थे। तभी कुछ लोगों ने उन्हें घेर कर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। कुछ देर के बाद उन्हें सामूहिक तौर पर मारा-पीटा गया। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने जब इसका विरोध किया तो आरोप है कि फायरिंग हुई और दो गोली मुज्जमल को मार दी गई। वही खून से लथपथ हालत में वह जमीन पर गिर गए थे। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय तृणमूल विधायक कन्हाईचंद्र मंडल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोगों ने ही मौत के घाट उतारा है। उन्होंने घटना के विरोध में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। शुक्रवार सुबह से इसका असर देखने को मिल रहा है।
इसी तरह से अपने बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार रमजान के प्रचार के लिए महरुल्ला भी निकले हुए थे। आरोप है कि पंचग्राम इलाके में उन्हें निशाना बनाकर पीछे से फायरिंग की गई। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां हालत गंभीर बनी हुई है।

कांग्रेस के प्रवक्ता जयंत दास ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस डर का आलम बनाकर जीत दर्ज करना चाहती है। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता जान देकर भी लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।
आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी भी मौके पर पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?