बराकर: बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स लंबे समय से अपने व्यवसायिक दायित्व के साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन करता आ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम चेंबर के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी ट्रैफिक के एएसआई डी चौबे मुख्य रूप से उपस्थित थे। उनकी मौजूदगी में बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से कुल्टी ट्रैफिक के 95 सिविक वॉलिंटियर और सड़कों पर उतर कर ट्रैफिक निगरानी करने वालो के लिए सफेद रंग की सूती के तौलिए दिए गए। इस विषय में बराकर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि बराकर चेंबर हमेशा से अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता आ रहा है इस प्रचंड गर्मी में गर्म हवाओं को सहन कर अपनी ड्यूटी निभाते हैं इनको राहत पहुंचाने के लिए चेंबर की तरफ से यह पहल की गई है। कुल्टी ट्रैफिक ए एस आई डी चौबे ने कहा कि निसंदेह इससे ट्रैफिक नियंत्रण कर रहे सिविक वॉलिंटियर को राहत मिलेगी।