बर्दवान। पश्चिम बंगाल बोर्ड के 10वीं यानि माध्यमिक परीक्षा के नतीजे आज जारी किये गये इस साल माध्यमिक परीक्षा 23 फरवरी से शुरू हुई थी। माध्यमिक परीक्षा 2023 में उपस्थित होने वाले करीब 637105 छात्रों में से 565428 पश्चिम बंगाल बोर्ड के माध्यमिक 10वीं परिणाम 2023 में पास हुए है। माध्यमिक कक्षा 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 86.15% है। यानि पिछले वर्ष के अपेक्षा थोड़ा कम है वही पूर्व बर्दवान जिला के कटवा दुर्गादासी चौधुरानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रा देवदत्त मांझी ने माध्यमिक परीक्षा में राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। माध्यमिक परीक्षा में छात्रा देवदत्त मांझी 99.57% के साथ परीक्षा पास कर कुल 697 अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। देवदत्त मांझी के पिता जयंत मांझी आसनसोल के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं और मां शैली दा कटवा दुर्गादासी चौधुरानी बालिका विद्यालय में भौतिकी की शिक्षिका हैं। देवदत्त पढ़ने के अलावा खाली समय में वायलिन बजाना पसंद करते हैं। देवदत्त बड़ा होकर इंजीनियर बनना चाहते है, इसलिए वह आईआईटी की तैयारी कर रहे है। देवदत्त के माता-पिता, स्कूल के शिक्षक और कटवा के सभी लोग उसकी सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं।