रानीगंज। जन सहयोग यात्रा के तहत नव ज्वार अभियान को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी पश्चिम बर्दवान जिला के दुर्गापुर के लाउदोहा में आयोजित अधिवेशन एवं जामुड़िया विधानसभा के न्यू केंदा में लिट्टी चोखा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह वापस शाम दुर्गापुर की तरफ रवाना हुए इस दौरान रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके में तृणमूल कांग्रेस नेता और कार्यकर्त्ताओ के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का हुजूम उमड़ा जो अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने को बेताब थे। जब अभिषेक बनर्जी का काफिला यहां से गुजरा तो सभी ने उनके समर्थन में नारे लगाते हुए अभिषेक बनर्जी ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस जिंदाबाद के नारे से पूरा इलाका गूंज उठा। इस दौरान रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी रानीगंज शहर तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश यादव सहित क्षेत्र के तमाम तृणमूल कांग्रेस के नेता,कार्यकर्ता और समर्थक गण मौजूद थे। उनकी एक झलक पाने के लिए अभिषेक बनर्जी के काफिले के इर्द-गिर्द भारी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा पड़ा।इसको देकते हुए मौके पर पुलिस की तरफ से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया था।