कोलकाता, 9 मई । एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को रविंद्र जयंती के मौके पर गुरुदेव को श्रद्धांजलि दी है। सुबह 10:45 बजे के करीब वह जोड़ासाँको स्थित ठाकुरबाड़ी पहुंचे जो गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का पैतृक आवास है। यहीं पर उनका जन्म हुआ था। यहां परिसर में गुरुदेव की आवक्ष प्रतिमा स्थापित है जिस पर अमित शाह ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उनके दौरे को केंद्र कर जोड़ासाँको इलाके में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। एसपीजी के साथ ही कोलकाता पुलिस के विशेष तौर पर प्रशिक्षित जवानों को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। यहां अमित शाह ने हालांकि मीडिया से बात नहीं की लेकिन उन्होंने जोड़ासाँको परिसर में घूम-घूम कर पूरे परिसर को देखा है। उनके साथ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक और भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद रहे स्वपन दासगुप्ता भी पहुंचे थे जिन्होंने गुरुदेव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी है।
उल्लेखनीय है कि गुरुदेव को रविंद्र जयंती पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होना है। इसके बाद वह बीएसएफ के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।