रानीगंज के चार प्रतिभावान विद्यार्थियों ने हासिल की एमबीबीएस की डिग्री

 

रानीगंज/रानीगंज कोयलाअंचल को बेहतर कोयला के लिए पहचान है परंतु कुछ वर्षों से रानीगंज एजुकेशनल हब बन चुका है इस शहर के सैकड़ों बच्चों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट, इंजीनियर, डॉक्टर एवं अन्य क्षेत्रों में अपना मुकाम बनाया है। रानीगंज के 4 विद्यार्थियों ने एक साथ मेडिकल की डिग्री हासिल की है। कपड़ा व्यवसाई एवं समाजसेवी संजय खेतान का पुत्र अमन खेतान ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है प्रतिदिन 10 घंटे की कड़ी मशक्कत मेहनत के पश्चात जॉइंट एंट्रेंस की परीक्षा पास की थी उसके पश्चात मेडिकल कॉलेज से 4 वर्ष शिक्षा ग्रहण करके एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है उन्होंने कहा कि वे अभी मेडिकल की और भी उच्च डिग्री हासिल करेंगे।

वही अविनाश लुहारूवाला की पुत्री डॉक्टर निहारिका ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल करके अपना मुकाम बनाया है उनकी बहन भी इंजीनियर है दोनों बहनों ने अपने शहर के लोगों का मान बढ़ाया है। वही रानीगंज बड़ा बाजार के स्वरूप सराया ने एमबीबीएस की डिग्री हासिल की है। सामाजिक कार्यकर्ता केतन अंबानी के पुत्र हिमांशु अंबानी ने भी एमबीबीएस की डिग्री हासिल करके पूरे कोयलाचल वासियों का मान बढ़ाया है। सुरक्षा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने कहा कि चारों सफल विद्यार्थियों को संस्था की तरफ से शीघ्र ही सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?