कूचबिहार, 3 मई। कामतापुर पीपुल्स पार्टी और कामतापुर प्रोग्रेसिव पार्टी के संयुक्त मंच की तरफ से बुधवार को कालियागंज कांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कूचबिहार के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। बुधवार को कूचबिहार के रास मेला मैदान में संयुक्त मंच के सदस्य इकट्ठा हुए। वहां से रैली की शक्ल में कूचबिहार शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पंहुचे। वहां नारेबाजी और प्रदर्शन के बाद संयुक्त मंच की तरफ से जिलाशासक को एक ज्ञापन सौंपा गया।
संयुक्त मंच की ओर से कामतापुर पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष कांग्सराज बर्मन ने कहा की कालियागंज में एख नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद जिस तरह पुलिस पीड़िता के शव को घसीट कर ले गई वह बेहद शर्मनाक था। घटना को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग की जिसमें मृत्युंजय बर्मन नामक स्थानीय युवक की मौत हो गई। दोनों घटनाओं की सीबीआई जांच की मांग करते हुए संयुक्त मंच की तरफ से जिलाशासक को एक ज्ञापन सौंपा गया है।
वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य में अनुसूचित जनजाति के लोग सुरक्षित नहीं है, इसलिए हम यहां अनुच्छेद 356 को लागू करने की मांग भी करते हैं।