नई दिल्ली, 02 मई (एजेंसी)। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ऑनलाइन गेमिंग में सट्टेबाजी पर रोक लगाने को लेकर अब संबंधित आउटडोर विज्ञापन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कदम उठाया है। मंत्रालय के सचिव अपूर्व चंद्रा ने मंगलवार को सभी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के सचिवों को पत्र लिखकर ऐसे विज्ञापनों पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन गेमिंग में अवैध सट्टेबाजी पर रोक लगाने को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही एडवाइजरी जारी की थी। इसके साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी मीडिया प्लेटफॉर्म को इससे जुड़े विज्ञापन नहीं दिखाने के निर्देश दिए थे, लेकिन मंत्रालय के पास कई राज्यों में सट्टेबाजी को लेकर होर्डिंग, बैनर लगाए जाने के मामले सामने आए हैं।

