दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, आग लगने से झुलस कर चालक की मौत

Clash znd fire

कोलकाता, 26 अप्रैल । पश्चिम बंगाल के समुद्र तटीय पर्यटन क्षेत्र दीघा में एक भयानक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना 116 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मरीसदा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के अनुसार, यहां बुधवार तड़के दो ट्रकों की आमने-सामने से हुई टक्कर के बाद आग लग गई। इसमें एक ट्रक का चालक फंस गया था और झुलस कर छटपटाते हुए उसने दम तोड़ दिया। खास बात यह हैं कि जब दुर्घटना हुई और आग लगी तब कई लोग मौके पर थे लेकिन हालात इतने भयावह थे कि चालक को उसमें से निकाला नहीं जा सका। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शत्रुघ्न प्रसाद (39) के तौर पर हुई है। वह शत्रुघ्न मूल रूप से पश्चिम मेदिनीपुर का रहने वाला था। दुर्घटना के समय खलासी भी ट्रक में था लेकिन वह किसी तरह से निकलकर बच गया। मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की एक गाड़ी ने आग को काबू में किया है। घटना के बाद दूसरे घातक ट्रक के चालक और खलासी फरार होने में सफल रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर उनकी तलाश तेज कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?