कोलकाता, 25 अप्रैल । कोलकाता मेडिकल कॉलेज के दूसरे तल पर मंगलवार शाम को आग लग गई। घटना से अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल है।
जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी विभाग के दूसरे तल पर यूपीएस कक्ष में आग लग गई। पलभर में पूरा कमरा धुएं से भर गया। कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई और इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई।
दमकल की छह गाड़ियां मौके आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक आग बुझाने का काम जारी था। रोगियों को दूसरी जगहों पर स्थानांतरित किया जा रहा था।
प्राथमिक रूप से अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है।

