कोलकाता २२ अप्रैल ! कोलकाता की सामाजिक संस्था “सोसाइटी बेनिफिट सर्किल” ने भीषण गर्मी को देखते हुवे, अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर रवीन्द्र सारणी स्थित बांसतल्ला मोड़ पर लोगों के लिए निःशुल्क जल वितरण शिविर का आयोजन किया गया राज्य में अत्यधिक गर्मी की वजह से त्रस्त लोगों के लिए यह शिविर काफी फायदेमंद रहा। इस शिविर के द्वारा हजारों लोगों मैं जल का वितरण किया गया । संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान एवम कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र गोयनका के साथ साथ कर्मठ सदस्य बिमल मुरारका, प्रकाश सांगानेरीया, बिनय सोनथलिया, तारक गुप्ता, मनोज जायसवाल, आदि ने अपनी उपस्थिति एवं पूर्ण सहयोगीता से शिविर द्वारा मानव सेवा में अपना योगदान दिया। ज्ञात रहे पवन बंसल के नेतृत्व में संस्था लगातार मानव सेवा कार्य में अग्रणी भूमिका निभाते आ रही है। यह समस्त जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू) ने दी।
