
आसनसोल। आसनसोल दक्षिण विधानसभा के हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर में इस्को स्टील प्लांट द्वारा आवंटित दुकान को लेकर भाजपा और तृणमूल के बीच टकराव के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई है ।एक ओर भाजपा कार्यकर्ता विधायक अग्निमित्र पाल के नेतृत्व में आंदोलन पर उतरे हैं तो दूसरी ओर शिक्षक संगठन के राजनेता अशोक रूद्र के नेतृत्व में तृणमूल कार्यकर्ता डटे हुए हैं। पुलिस कई घंटों से मामले को सुलझाने का प्रयास कर रही है लेकिन दोनों पक्ष समझने को तैयार नहीं थे। बाद में वह लोग खुद पीछे हटे। दोनों ही पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे थे उनका कहना था कि उनके समर्थकों की दुकान के मालिकाना हक को लेकर बाधा दिया जा रहा है।
