
रानीगंज/राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाने के लिए पानागढ़ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से छबील लगाई गई जिसमें सुबह से ही सिख संगत ने राहगीरों को ठंडी लस्सी पिलाई। गुरुद्वारा प्रबंधकीय कमेटी के सदस्यों में हरजीत सिंह ने बताया कि गुरु अर्जुन देव साहिब जी ने तेज गर्मी के इस मौसम में हिंदू धर्म की रक्षा के लिए एवं मानवता की रक्षा के लिए अपने बलिदानी थी। उनकी याद में ही जगह जगह पर छबील लगाकर राहगीरों को ठंडा शरबत पिलाया जाता है। इस दौरान बस, ट्रक एवं अन्य वाहनों से गुजरने वालों को रोककर शरबत पिलाया गया बस में बैठे लोगों को बड़ी राहत मिली।
