उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल मैं राउंड टेबल इंडिया संस्था की सहयोग से बना क्लास रूम का उद्घाटन

 

उखड़ा। उखड़ा स्टेशन रोड स्थित उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल मैं राउंड टेबल इंडिया संस्था की ओर से संस्था के अनुदान राशि से क्लास रूम का उद्घाटन फीता काटकर किया गया इस मौके पर राउंड टेबल इंडिया के नेशनल प्रोजेक्ट कौन कौनभेनर प्रतीक सिंघल एरिया 4th चेयरमैन सुमित चंद दुर्गापुर आसनसोल राउंड टेबल 272 चेयरमैन मनीष डांगा टेबल प्रोजेक्ट कौनभेनर अरिहंत बोरा टेबल प्रोजेक्ट कौनभेनर करमजीत एवं विवेक बदियानी विशेष रूप से उपस्थित थे इस मौके पर राउंड टेबल इंडिया नेशनल प्रोजेक्ट कौन विनर प्रतीक सिंघल ने कहा कि हमारी संस्था राउंड टेबल इंडिया शिक्षा के प्रसार प्रचार में अग्रसर रही है शिक्षा के जगत में विभिन्न कार्यों से जुड़ी रही है पश्चिम बंगाल के बहुत सारे स्कूलों के साथ हमारी संस्था जुड़कर शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सहयोग करती आ रही है और आने वाले समय में भी सहयोग करेगी आज बांग्ला नववर्ष के उपलक्ष में उखरा आदर्श हिंदी हाई स्कूल स्कूल में तीसरे चरण में चार क्लासरूम का उद्घाटन किया गया इससे पहले भी हमारी संस्था की ओर से पहले और दूसरे चरण में 5 क्लास रूम बनाया गया था और उसका उद्घाटन भी किया गया था आज 4 क्लास का उद्घाटन किया गया इस स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं स्कूल के छात्र छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला यहां के शिक्षकों ने शिक्षा के प्रसार प्रचार एवं बच्चों को शिक्षा ग्रहण से लेकर एनसीसी ताइक्वांडो एवं विभिन्न तरह के शिक्षण प्रणाली को बहुत बेहतर ढंग से चला रहे हैं इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है यहां के प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूल संचालन बहुत ही बेहतर ढंग से किया जा रहा है इस विषय में उखरा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि राउंड टेबल इंडिया संस्था की ओर से इस स्कूल के बच्चों के पढ़ने के लिए पहले भी बहुत सहयोग मिला है और आज भी मिला मैं इस कार्य के लिए इन इन संस्था के पदाधिकारियों को जितना भी धन्यवाद दें कम है क्योंकि इन के सहयोग से आज सैकड़ों बच्चे क्लास रूम में बेहतर ढंग से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?