कोलकाता, 10 अप्रैल । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात बड़ी दुर्घटना हुई है। यहां एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी ने सिग्नल पर खड़े एक बाइक सवार और फिर ट्रक में पीछे से इतनी तेज रफ्तार में टक्कर मारी कि पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है। घटना लेक टाउन थाना अंतर्गत दमदम पार्क मोड़ की है। सोमवार सुबह पुलिस ने बताया है कि सिग्नल लाल होने की वजह से एक ट्रक वहां खड़ा था तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने पास ही में ठहरे एक बाइक सवार को टक्कर मारी, उसके बाद ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना कितनी भयावह थी इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एसयूवी में सवार पांच लोगों में से सामने सीट पर बैठे ड्राइवर और एक महिला कांच तोड़कर बाहर बोनट पर आ गिरे। वे खून से लथपथ थे और दम तोड़ दिया। एसयूवी का सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया है। घटनास्थल पर ही बाइक सवार की भी मौत हो गई थी और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया था। रात 1:30 बजे के करीब इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बाइक सवार समेत छह लोगों को खून से लथपथ हालत में आरजी कर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एसयूवी सवार तीन लोगों और बाइक सवार शख्स को मृत घोषित कर दिया गया। सोमवार सुबह एक और व्यक्ति की मौत हुई है। एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। वारदात के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार है। सीसीटीवी फुटेज देखकर उसकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज देखकर यह भी पता लगाया जा रहा है कि दुर्घटना कैसे हुई है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।