कोलकाता, 20 मार्च । पश्चिम बंगाल में अब नेशनल डिफेंस वालंटियर फोर्ट (एनडीएफ) की नियुक्ति में भी धांधली के आरोप लगे हैं। इसे लेकर सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका लगी है। भाजपा विधायक अंबिका रॉय ने यह याचिका दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि एक दशक से भी अधिक समय से एनडीएफ की नियुक्ति में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। इसमें डेथ सर्टिफिकेट, वोटर कार्ड और आधार कार्ड का फर्जीवाड़ा करके नियुक्ति की गई है। यानि जो व्यक्ति नौकरी में है उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर अनुकंपा के आधार पर उसकी जगह किसी और को नौकरी पर लगा दिया गया है। इस संबंध में राज्य एनडीएफ के कमांडेंट कुणाल अग्रवाल ने कहा कि मैंने हाल ही में इस पद पर ज्वाइन किया है। इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। इस बारे में पता लगाया जाएगा। इधर हाईकोर्ट ने इस संबंध में याचिका स्वीकार कर ली है। जल्द ही इस पर सुनवाई होगी।
आरोप है कि 2020 में पश्चिम मेदिनीपुर के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक ने एनडीएफ के तत्कालीन डायरेक्टर को पत्र लिखा था जिसमें दावा किया गया था कि धित्ति भानु नाम के एक कर्मचारी की बेटी के तौर पर एक युवती ने खुद का परिचय दिया है और नौकरी हासिल की है। भानु की मौत के बाद उसे नौकरी मिली है लेकिन वह वास्तव में उनकी बेटी नहीं है। इसी तरह से कई अन्य शिकायतें सामने आई थीं जिसे बाद में बहुत अधिक तरजीह नहीं दी गई। अब हाईकोर्ट में याचिका लगने के बाद इसकी जांच शुरू हो सकती है।