रानीगंज। बंगीय संख्या लघु बुद्धिजीवी मंच के राज्य सचिव मोहम्मद ओयाजूल हक को जय हिंद ऑडिटोरियम गरिया कोलकाता में सम्मानित किया गया। पश्चिम बर्दवान जिला लघु बुद्धिजीवी मंच के सदस्यों में खुशी की लहर है। जिला पदाधिकारी मोहम्मद तौफीक आलम ने बताया कि संगठन के राज्य प्रमुख श्री हक को नेशनल मीडिया काउंसिल अवार्ड सोशल एक्टिविटीज के रूप में सम्मानित किया जाना गर्व की बात है श्री हक पश्चिम बंगाल के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं जन जन तक लोगों तक पहुंचना एवं माननीय मुख्यमंत्री की विकास योजनाओं का प्रचार प्रसार एवं लोगों तक पहुंचाना का अभूतपूर्व कार्य कर रहे हैं अपने संगठन में सभी जाति धर्म वर्ग को एक साथ पिरोकर एकता के बंधन में बांधने का कार्य बखूबी से निभा रहे हैं। इस अवसर पर पश्चिम बर्दवान जिला के पदाधिकारी एवं रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, इरशाद आलम, असगर खान, मोहम्मद एसके जाकिर सहित कई पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर की।