कोलकाता ; कोलकाता की हृदय स्थली बड़ाबाजार में सामाजिक कार्यकर्ता सुशील कोठारी के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन बड़तल्ला स्ट्रीट अपने कार्यालय में किया !
इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में समाजिक और राजनेतिक क्षेत्र के गणमान्य लोगो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई!
इस कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस महासचिव पूर्व विधायक संजय बक्शी , वार्ड 22 तृणमूल कांग्रेस सभापति वरुण मल्लिक , श्रमिक नेता सचिन त्रिपाठी , बागेश मिश्रा , रघुनाथ अग्रवाल ,राजेंद्र कोठारी , पवन शर्मा , मनोज जैन, संदीप सिंह , दारा सिंह,दिनेश सिंह , अमर नाथ सिंह( मुन्ना) ,जय प्रकाश सोनकर , सौरभ दास,गोपाल गोड, आकाश पांडे सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की महिलाएं विजय लक्ष्मी कोले, सुनीता नहाटा, रीटा लाटा, रेखा पांडे, आशा माझी ने उपस्थिति दर्ज करवाई।
कार्यक्रम के संयोजक सुशील कोठारी ने कहा कि इंसान खुद भी हंसता रहे और अन्य को भी हंसाते रहें! जिस पेड़ की जड़े जमीन से जुड़ी होती है वहीं पेड़ लहराता है । इसलिए समाज को प्राचीन परंपराओं से जुड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम सभी को आयोजित करना चाहिए
वही महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराई महिलाओं में मुख्य रूप से शामिल थी विजय लक्ष्मी कोले, सुनीता नहाटा, रीटा लाटा, रेखा पांडे, आशा माझी सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं के महिलाओ ने इस कार्यक्रम में पहुंच कर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
कार्यक्रम के आयोजक सुशील कोठारी ने सभी गणमान्य लोगों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी! सभी ने ठंडाई और अल्प आहार का आनंद भी लिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने विशाल कोठारी,शशांक देराश्री, किशन सोनी ,रंजीत सिंह, सरोज, सुबेंदु सहित अनेक सदस्य गण अहम भूमिका निभाई