कोलकाता, 01 मार्च । कोलकाता के दमदम नागेर बाजार की बहुमंजिली इमारत में आग लग गई है। घटना बुधवार शाम की है। यहां के मशहूर डायमंड सिटी नाम की इमारत के 16वें तल पर आग लगी जिसे काबू करने के लिए अग्निशमन विभाग को 42 मीटर ऊंची लैडर लानी पड़ी। घटनास्थल पर अग्निशमन विभाग की पांच गाड़ियां भी पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है। आग के समय बिल्डिंग में कई अन्य लोग फंस गए थे जिन्हें सुरक्षित निकालना अग्निशमन विभाग और पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी।
सूत्रों ने बताया है कि सबसे पहले 16 मंजिल की एक एसी में शार्ट सर्किट के बाद आग लगी थी जो वहां मौजूद अन्य कमरों में फैल गई थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद बिना देरी किए अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची थी। 42 मीटर ऊंची अग्निशमन विभाग की सीढ़ी देखने के लिए भी लोगों की भारी भीड़ जम गई थी। मामले में अग्निशमन कर्मियों की भूमिका को लोगों ने खूब सराहा है। आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
सूत्रों ने बताया है कि अग्निशमन व्यवस्था जांची जाएगी और कारणों को समझने के लिए अग्निशमन विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम बनेगी। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है लेकिन लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है।