दार्जिलिंग । जिले के बादामटम चाय बागान फैक्ट्री के गैरेज में सोमवार तड़के भयावह अग्निकांड की घटना घटी है। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि आज तड़के सुबह अचानक बादामटम चाय बागान फैक्ट्री के गैरेज से आग की लपट उठते हुए स्थानीय लोगों ने देखा। इसकी जानकारी दार्जिलिंग दमकल केंद्र को सूचना दी गई। सूचना पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में तीन से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए। हालांकि आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।