कंबल वितरण आयोजन के दौरान एक नाबालिक सहित दो लोगो की मौत कई घायल

शिल्पांचल में सियासीपारा चरम पर

 

आसनसोल(संवाददाता)।आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम संख्या 27 रेलपार रामकृष्ण डंगाल में बुधवार शाम को भाजपा के द्वारा शिवचर्चा के बाद कंबल वितरण का आयोजन किया गया था इस दौरान पश्चिम बंगाल के विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी,आसनसोल नगर निगम के पूर्व मेयर व भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी,नगर निगम विरोधी दल नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी व भाजपा पार्षद भी उपस्थित थे। इस दौरान शुभेंदु अधिकारी के जाने के बाद ही भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान एक नाबालिक सहित कुल तीन लोगो की मौत हुई। कंबल वितरण के दौरान हुऐ भगदड़ में एक 13 वर्षीय नाबालिक भी शामिल है जिसे इलाज के लिए आसनसोल के सेनरेल रोड स्थित एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां नाबालिक का निधन हो गया। आसनसोल जिला अस्पताल में दो अन्य की मौत हो गई। जिनका नाम आसनसोल नॉर्थ थाने के रेलपार रामकृष्ण दंगल की चांदमणि देवी (50) और कल्ला की झाली देवी (50) हैं। भगदड़ के दौरान कई लोग घायल हो गए। जिसे आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।इस घटना के बाद से जिला अस्पताल में रात भर गहमागहमी रही। देर रात तक जिले भर के नेता और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। दर्दनाक घटना को लेकर शिल्पांचल में सियासत भी गर्मा गई है।
घटना की सूचना शहर में जंगल की आग की तरह फैल गई जैसे ही नेताओं को जानकारी मिली कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है सभी वहां पहुंचने लगे इनमे तृणमूल के प्रदेश महासचिव वी शिवादासन उर्फ दासू, नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, घोषित उपमेयर अभिजीत घटक, एमआईसी गुरुदास चटर्जी, भाजपा पार्षद गौरव गुप्ता आदि शामिल थे।


आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त एन सुधीर कुमार नीलकंठम ने कहा कि शिवचर्चा का कार्यक्रम किया था। जिसके बाद कंबल वितरण के दौरान भगदड़ हुई। इस आयोजन की अनुमति आयोजक ने पुलिस अधिकारियों से नहीं ली थी हालांकि मीडिया में इस बयान के आने के बाद ही इसकी आयोजक नगर निगम विरोधी दल नेता प्रतिपक्ष व भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने आवेदन के लिए दिए गए पत्र को मीडिया के समक्ष जारी कर दिया यह पत्र 3 दिसंबर को आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी को दिया गया था तथा पत्र पर प्राप्ति की मुहर एवं हस्ताक्षर भी दर्ज है इसमें कहा गया है कि शिव चर्चा तथा मेगा कंबल वितरण से संबंधित सूचना आयोजकों के अनुसार पत्र देने और आयोजन के बीच 11 दिनों की समय बीता है लेकिन स्थानीय पुलिस या आयुक्त कार्यालय से इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई स्वभाविक तौर पर इससे मंजूरी माना गया।
कंबल वितरण की दर्दनाक घटना में एक नाबालिक और दो लोगो की मौत की जांच पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है। साथ ही पता चला है कि आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के डीसी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम बना कर पूरे घटना की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?