
गायिका अनुराधा पौडवाल के भजनों से गूंजा परिसर, विश्व कल्याण के लिए यज्ञ
वाराणसी, 13 दिसम्बर। श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का एक वर्ष पूरा होने पर मंगलवार शाम दरबार में शाम को भजनों और गीतों से काशीपुराधिपति की आराधना कलाकारों ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका अनुराधा पौडवाल ने सुर लय से बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई। गायिका के भजनों की अमृत वर्षा में मौजूद लोग भक्ति भाव से झूमते रहे। इसके पहले दरबार में पूर्वांह 11 बजे से सर्वप्रथम सभी वैदिक ब्राह्मणों एवं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चकों और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के सदस्यों ने बाबा विश्वनाथ का षोडशोपचार पूजन किया। जलाभिषेक, दुग्ध अभिषेक करने के पश्चात सभी ने बाबा से लोक कल्याण की कामना की, इसके पश्चात मंदिर परिसर में विश्व कल्याण की कामना को लेकर एक हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर के अर्चक नीरज पांडेय, टेक नारायण उपाध्याय सहित 11 वैदिक शास्त्रियों ने नवग्रह पूजा और आवाहित समस्त देवों का सविधि पूजा पाठ किया। इसके बाद शुक्ल यजुर्वेदीय रूद्र स्वाहाकार मंत्रों से हवन किया गया। अभ्युदय कारक मंत्रों से हवन पूजन कर मंदिर और मंदिर से जुड़े समस्त लोगों के साथ विश्व कल्याण की कामना की गई। पूजन कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के ट्रस्टी पंडित दीपक मालवीय, प्रोफ़ेसर बृजभूषण ओझा, पंडित वेंकटरमन घनपाठी, पंडित प्रसाद दीक्षित, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी निखिलेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
