आसनसोल(संवाददाता):आसनसोल नगर निगम के द्वारा नगर निगम के सभागार में काली पूजा को लेकर नगर निगम एवं प्रशासन की ओर से बैठक की गई बैठक के दौरान नगर निगम के एमआईसी गुरुदास चटर्जी, एसीपी सेंट्रल देवराज दास आसनसोल थाना के कोशिश कुंडू सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
नगर निगम के एमआईसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि मुहर्म, दुर्गापूजा, लखी पूजा शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। आगामी काली पूजा भी शांतिपूर्वक संपन्न हो इसी को लेकर प्रशासन की ओर से बैठक बुलाई गई थीं बैठक के दौरान निर्देश दिया गया कि प्रत्येक काली पूजा पंडाल में सीसीटीवी लगाना कैमरा अनिवार्य है इसी के साथ प्रत्येक पूजा कमेटियों के द्वारा रात्रि के समय पंडाल की देखरेख के लिए सुरक्षा गार्ड रखना होगा बैठक के दौरान आगामी छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए एमआईसी गुरुदास चटर्जी और मानस दास के द्वारा दामोदर नदी और सभी बड़े बड़े छठ घाटों का निरीक्षण करेंगे।
