रानीगंज(संवाददाता):श्री गुरुरामदास जी साहिब का 488 वा शताब्दी गुरुपर्व 16 अक्टूबर को अंडाल गुरुद्वारा में मनाया जाएगा। गुरुद्वारा श्रीसिंह सभा अंडाल के अध्यक्ष सरदार हरदेव सिंह एवं सचिव अजीत सिंह ने कहा कि कोलकाता से भाई प्रितपाल सिंह बेदी गुरबाणी कीर्तन एवं कथा संगतो को सुनाकर निहाल करेंगे । गुरु पर्व पर शिलपंचल के विभिन्न स्थानों से सिख संगत शामिल होने आएंगे। गुरु का लंगर अटूट बरतेगा। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरदेव सिंह एवं सचिव अजीत सिंह ने कहा कि गुरु रामदास साहिब जी के द्वारा सिख पंथ के लिए आनंद कारज के लिए 4 लावो की रचना की थी और सरल विवाह की गुरमत मर्यादा को समाज के सामने रखा। गुरु का लंगर प्रथा को आगे बढ़ाया और अंधविश्वास एवं कुरीतियों का विरोध किया था।
