कोलकाता । महानगर के इकबालपुर थाना अंतर्गत मोमिनपुर इलाके में रविवार को नबी जयंती के दिन हुई दो समुदायों की हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठन करने का आदेश कलकत्ता हाईकोर्ट ने बुधवार को दिया है। राज्य पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया जाएगा। कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि हिंसा में जो लोग शामिल थे उन्हें चिन्हित कर इसके पीछे की साजिशों के बारे में पता लगाना और इलाके में शांति बहाल रखने का काम एसआईटी का होगा। न्यायमूर्ति जयमाल्य बागची की खंडपीठ ने यह आदेश दिया है। इलाके में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने कहा कि फिलहाल क्षेत्र में सेंट्रल फोर्स की तैनाती की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार और पुलिस को और अधिक जिम्मेदार होना होगा। हिंसा वाली जगह का सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर उसे संरक्षित करना होगा। इलाके में अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती और जगह-जगह पुलिस पिकेट लगे रहेंगे। शांति सुनिश्चित करने के लिए हर तरह का कदम उठाना होगा। यदि हिंसा की घटना के बाद कोई घर छोड़कर भागने को मजबूर हुआ है तो उन्हें सुरक्षित वापस लौटाना होगा।
उल्लेखनीय है कि इकबालपुर सामुदायिक हिंसा को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं लगी हैं जिन पर सुनवाई हुई है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश
