रानीगंज(संवाददाता):मंगलवार को मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन बांकुड़ा के द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया जो कि बांकुड़ा बंग विद्यालय में हुआ युवा उत्सव का उद्घाटन एडिशनल डीएम प्रलय कुमार चौधरी द्वारा प्रदीप प्रज्ज्वलित करके किया. उत्सव का शुभारंभ उद्घाटन नृत्य के साथ हुआ .युवा उत्सव का मुख्य थीम टेक प्राइड इन अवर हेरिटेज एंड लिगेसी था युवा उत्सव के दौरान 6 स्पर्धाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें चित्रकला, कविता , तातक्षणिक भाषण ,फोटोग्राफी वर्कशॉप सामूहिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं युवा संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी अन्वेशा भट्टाचार्य के अनुसार प्रतियोगिता में 300 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया। ब्लाक स्तर पर प्रतियोगिता में चयन के उपरांत जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जहा से चयन होने पर राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर तक जा सकेंगे . युवा उत्सव का उद्देश्य ही है युवाओं के कला एवं कौशल को सामने लाना.