जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में चल रहे राजभाषा (हिंदी) माह के अंतर्गत सोमवार को क्षेत्रीय सम्मेलन कक्ष में राजभाषा क्रियान्वयन संबंधी एक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राजेश त्रिवेदी प्रमुखता से उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में सितंबर, 2022 को राजभाषा (हिंदी) माह के रूप में मनाते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के दिशानिर्देशों के अनुपालन में विविध गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में आज की इस हिंदी कार्यशाला, काव्य-पाठ व क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राजेश त्रिवेदी ने कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन हम सभी का संवैधानिक दायित्व है और इसका यथोचित पालन करते हुए हमें समन्वित प्रयास कर इसके निर्धारित लक्ष्य तक पहुँचना चाहिए। साथ ही, इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों के बीच हिंदी संबंधी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसके विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इसके साथ-साथ कुछ कर्मियों ने हिंदी काव्य-पाठ भी प्रस्तुत किया जिसे कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा।