आसनसोल । पूरे राज्य के साथ-साथ पश्चिम बर्दवान जिला में भी निर्मल विद्यालय पखवाड़े की शुरुआत हुई। इसके तहत गुरुवार आसनसोल धादका स्थित एनसी लाहिरी स्कूल से एक रैली निकाली गई। रैली स्कूल परिसर से शुरू होकर सुगम पार्क में समाप्त हुई। इस मौके पर एडीएम जनरल तमजीत चक्रवर्ती, स्कूल के प्रधानाध्यापक उज्ज्वल दत्ता सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी शामिल थे।
जिससे बच्चों को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। पश्चिम बर्दवान जिला में भी इसका आयोजन किया गया और एनसी लाहिरी स्कूल से यह रैली निकाली गई। दरअसल बच्चों के अंदर स्वच्छता को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पूरे बंगाल में इस तरह का कार्यक्रम किया जा रहा है।