जामुड़िया। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में चल रहे राजभाषा (हिंदी) माह के तहत बुधवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में महाप्रबंधक ने उपस्थित सभी अतिथियों को ‘राजभाषा प्रतिज्ञा’ दिलवायी। तत्पश्चात माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह तथा माननीय कोयला मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी की ओर से प्रेषित हिंदी दिवस संबंधी शुभकामना संदेशों का पाठ क्रमशः भारतेंदु कुमार तिवारी व अनिल कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारीयों के बीच किया। इस अवसर पर हिंदी की विकास यात्रा पर केंद्रित फ़िल्म ‘हिंदी दिवस’ की प्रस्तुति भी सभी के समक्ष की गयी जो काफ़ी ज्ञानवर्धक और आकर्षक रहा। साथ ही, राजभाषा (हिंदी) माह के दौरान आयोजित हिंदी संबंधी सभी प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय महाप्रबंधक अनिल कुमार सिन्हा ने सभी को हिंदी दिवस की शुभेच्छा देते हुए कहा कि हिंदी की प्रगति निरंतर क्रियाशील है और हमें इस प्रगति में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी की चेतना को हमें स्वयं की चेतना के साथ साकार करते हुए हिंदी की विकास यात्रा को गति देनी होगी और यह हमारा राष्ट्रीय और नैतिक दायित्व है। वहीं, विशिष्ट अतिथि स्टाफ़ अधिकारी (खनन) पी. के. नंदी ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी आज वैश्व्कि परिप्रेक्ष्य में अपनी धाक जमा चुकी है और अब वह दिन दूर नहीं जब हिंदी को विश्व भाषा का दर्ज़ा मिलेगा। इस दौरान समारोह में उपस्थित सभी का स्वागत क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक राजेश त्रिवेदी ने किया।