रानीगंज। नागालैंड की पुलिस ने मंगलवार को रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र के सृष्टि नामक एक सीमेंट कारखाने के खिलाफ अच्छी सीमेंट के बजाय खराब गुणवत्ता वाला सीमेंटआपूर्ति कराने की शिकायत के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर ले गई। घटना के संदर्भ में ज्ञात होता है कि 14 अगस्त 2021 को नागालैंड की एक कंपनी ने करीब 90 लाख रुपए में 1332मीट्रिक टन सीमेंट खरीदी थी। वहां 1332 मीट्रिक टन सीमेंट की आपूर्ति की गई। लेकिन आरोप है कि सीमेंट कारखाने के द्वारा वाला घटिया किस्म का सीमेंट वहां सप्लाई किया गया। नागालैंड की कंपनी ने दावा किया कि उनके कंपनी को गुणवत्तापूर्ण सीमेंट उपलब्ध कराना था और गुणवत्तापूर्ण सीमेंट प्रदान करने के बजाय, उन्हें निम्न गुणवत्ता वाले सीमेंट की आपूर्ति की गई थी।और इस घटना के बाद सीमेंट सप्लाई करने वाले उस संगठन को कई बार नोटिस भेजे गए। लेकिन उनके तरफ कोई पहल नहीं हुई, आखिरकार उन्होंने नागालैंड पुलिस से संपर्क किया। मंगलवार को नागालैंड के पुबा पूर्वपुर थाने के तीन पुलिस अधिकारी रानीगंज पहुंचे और कंपनी से जुड़े एक व्यक्ति को ट्रांजिट रिमांड पर लिया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी रानीगंज जमुड़िया समेत कई हिस्सों में सीमेंट को लेकर धोखाधड़ी के मामले सामने आ चुके हैं। इस क्षेत्र के कई सीमेंट फैक्ट्रियों द्वारा नामी कंपनियों के नकली सीमेंट उत्पादन के मामले भी सामने आ चुका हैं।इस बार रानीगंज के औद्योगिक क्षेत्र मंगलपुर का नाम सामने आया है।