आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत कुमारधुबी स्टेशन परिसर मे वीआईपी वातानुकूलित विश्राम गृह का उद्घाटन

 

 

चिरकुंडा। आसनसोल रेल मंडल अंतर्गत कुमारधुबी स्टेशन परिसर मे डाउन प्लेटफार्म के समिप वीआईपी वातानुकूलित विश्राम गृह का उद्घाटन समारोह आसनसोल रेमंड द्वारा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में कुमारधुबी स्टेशन में वीआईपी वातानुकूलित विश्राम गृह के अलावे मुगमा ,कालुबथान व छोटा अंबोना तीन रेलवे स्टेशन मे द्वितिय श्रेणी प्रतीक्षालय का भी उद्घाटन सांसद पीएन सिह ने किया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सासद पीएन सिह निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता आसनसोल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा व चिनप अध्यक्ष डब्लू बाउरी,उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिह सहित रेल मंडल के अन्य बरिष्ट अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत भाषण से प्रारंभ होने वाला ही था जैसे माइक पर डीआरएम परमानंद शर्मा स्वागत संबोधन कर रहे थे इसी बिच नप उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिह ने जन भावना को लेकर अपना आक्रोश और विरोध प्रकट करते हुए कहा कि सांसद को आप हराने वाला कदम उठा रहे है आसनसोल रेल मंडल भाषाई पक्षपात करती है कुमारधुबी स्टेशन को उपेक्षित मानती है यहां जो मुख्य ट्रेन बिहार जानेवाली धनबाद पटना इंटरसिटी का ठहराव नही दिया जाता वहीं बंगाल के बराकर में ठहराव दिया जाता है यह स्टेशन औद्योगिक क्षेत्रो से भरा पडा है और स्टेशन पर आधुनिक सुविधा भी नही रहती जयप्रकाश के कथन व जन भावना को देखते व आक्रोश को देखते हुए आसनसोल डीआरएम शर्मा स्वागत भाषण को रोक कर अपना स्टेज पर स्थान ग्रहण कर लिए। कार्यक्रम पन्द्रह मिनट तक प्रभावित हुआ।
मौके पर विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने भी उपाध्यक्ष के मांगो का समर्थन करते हुए कहा कि सुरक्षा ,संसाधन व गाडियो का ठहराव कुमारधुबी मे होनी चाहिए यह हमारी भी मांग है।
सासंद पीएन सिह ने कहा कि भाजपा की सरकार मे यात्रियो के सुविधा मे बढोतरी हुई है ट्रेनो मे स्वछछता व सुरक्षा का वातावरण बना है आज सच मे प्रसन्नता का दिन है आसनसोल रेल मंडल के द्वारा चार स्टेशन मे प्रतीक्षालय जो दिया जा रहा है।उन्होने कहा कि जय प्रकाश सिह जो उपाध्यक्ष नगर परिषद के है वे अपने जनता की बात व मांग को सबके समक्ष रखा है यह भी उचित व ध्यान योग्य है रेलवे बोर्ड की बैठक मे इनके भावना को रखने का कार्य किया जाएगा सिह ने भी रेलवे प्रबंधकीय टीम के समक्ष कुमारधुबी को धनबाद मंडल व धनबाद पटना इन्टर सिटी ,बम्बे मेल ,रांची गोड्डा एक्सप्रेस की ठहराव कुमारधुबी स्टेशन मे हो इसकी अनुशंसा डीआरएम साहेब अपनी और से करे 12 किलोमिटर के अंदर तीन ठहराव बंगाल मे दिये जाते है और धनबाद से कूमारधूबी 38किलोमिटर मे एक भी ठहराव नही यह चिंतनीय विषय तो है ही सभी औद्योगिक संस्थान इस स्टेशन से जुडे है डीवीसी के दो युनिट मैथन व पंचेत ,ईसीएल के विभिन्न कोलियरियां,बीसीसीएल के कोलियरी सहित छोटे बडे निरसा के कई उद्योग शामिल है पर यहा गाडी के ठहराव नही होने से बहुत सारी समस्याऐ आम नागरिक को होती है कोरोना के समय मे लोग अपने जान पर खेलकर कर नदी पार कर बराकर व कुल्टी से ट्रैन पकडने लोग गये है यह सच्चाई है।
सांसद सिह ने कहा कि 22 सितम्बर को आसनसोल मे जीएम के साथ होनेवाली बैठक मे भी जयप्रकाश सिह द्वारा उठाये विषय को रखने का कार्य मेरे द्वारा किया जाएगा।
डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि मै राजनीतिज्ञ नही हू और आम लोगो की समस्या पर अपनी अनुशंसा करने का कार्य करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?