ईडी की जांच मामले में अपने ही बयान से पलटे फिरहाद हकीम

कोलकाता । गार्डेनरिच में व्यापारी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापेमारी के बाद फिरहाद हाकिम ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झुंझलाहट भरे लहजे में उन्होंने शिकायत की कि कारोबारियों को यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि बंगाल में कोई कारोबार न करे। उस टिप्पणी के बाद राज्य के मंत्री और कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने रविवार को 180 डिग्री पलटते‌ हुए ईडी से जांच की मांग की। फिरहाद हकीम ने कहा कि राजनीति में जो भी आरोप लगाये‌ जाये, एजेंसी का काम एजेंसी करेगी। अवैध कब्जे के आरोप में गिरफ्तार किया जाना चाहिए। क्योंकि देश को चलाने के लिए सरकार को इसकी जरूरत है।

अवैध संपत्ति को लेकर फिरहाद हाकिम ने यह भी अवैध संपत्ति मामले में यदि कहीं छापेमारी होती है तो इस पर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। आजकल जिस प्रकार से ऑनलाइन गेम और बैंकों से पैसे लूटे जा रहे हैं। ऐसे‌‌ में एजेंसी के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक होना चाहिए ताकि इस तरह के किसी भी जाल में न फंसें। उल्लेखनीय है कि फरहाद हकीम ही नहीं, तृणमूल के वरिष्ठ नेता और सांसद सौगत रॉय ने भी शनिवार को ईडी के ऑपरेशन पर जमकर बरसे थे।

इस संबंध में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने तृणमूल पर हमला बोलते हुए कहा कि फिरहाद हकीम ने शनिवार को जो कहा वह सही था। यही पश्चिम बंगाल की सच्चाई है। राज्य में 11 साल से सत्ता में तृणमूल कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था को अधर में डाल दिया है और विकास मच्छरदानी में फंस गया है। आज जब जनता और पार्टी किस दबाव में वह समझ गया है कि उन्होंने क्या कहा है। सच सामने आ गया है।तृणमूल जानती है कि जांच जितनी आगे बढ़ेगी यह उनके लिए उतना ही खतरनाक होता जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?