रूपनारायणपुर / काजल मित्रा:- सलानपुर प्रखंड के सुप्रतिष्ठित क्लब रूपनारायणपुर यूथ क्लब के द्वारा रूपनारायणपुर यूथ क्लब परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर में आज के दिन शिविर के आयोजक समाजसेवी सुबेंदु नाथ ने समाज कार्य को मजबूत करने का आह्वान किया.
इस शिविर में स्वेच्छा से क्षेत्र के कई लोग स्वेच्छा से रक्तदान करने पहुंचते हैं।
आसनसोल जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए यूथ क्लब द्वारा यह एक विशेष पहल है। उत्सव के रूप में आयोजित इस शिविर में आसनसोल जिला ब्लड बैंक के सहयोग से कुल 127 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया.साथ ही दस बिस्तरों में रक्त लिया गया.
शिविर में रक्तदान आंदोलन के प्रबीर धर, रूपनारायणपुर पुलिस के एएसआई रंजीत सरकार, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद अधिकारी मोहम्मद अरमान, रूपनारायणपुर ग्राम पंचायत की प्रधान रानू राय, समाजवादी भोला सिंह मौजूद थे.
शिविर को सफल बनाने के लिए आसनसोल ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. संजीत चटर्जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे। भी
सभी स्थानीय रक्तदाता संगठनों के स्वयंसेवी अधिकारी उपस्थित थे।