मौत के कारणों को लेकर परिजनों ने की जांच की मांग
दुर्गापुर : दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाना अंतर्गत इंडो अमेरिकन मोड़ समीप जीटी रोड किनारे बीते रात लहूलुहान स्थिति में युवक पाए जाने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा युवक को इलाज हेतु बिधाननगर महकमा अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त इस्पात नगर के भारती रोड निवासी अतनु मुखर्जी (29 ) के तौर पर की गई. जो निजी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में सेल्समैन के तौर पर कार्य रत था.
खबर मिलते ही परिजन महकमा अस्पताल पहुंचे एवं मौत को लेकर रहस्य बताते हुए जांच की मांग की है. मृतक के परिजन प्रिय व्रत मुखर्जी, सुभोजित बंदोपाध्याय ने बताया कि अतनु शनिवार शाम ड्यूटी से लौट कर तकरीबन 7 बजे कंपनी के टीम लीडर सबुज बनर्जी से मिलने विधाननगर अपने दो दोस्तों के साथ उनके मोटर साइकल से निकला था. काफी देर बाद अतनु घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता होने लगी. रात नौ बजे उससे अंतिम बार फोन पर बातचीत हुई थी. रात दस बजे अतनु से संपर्क नहीं हो सका. उसके कुछ देर बाद ही एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया कि अतनु को इंडो-अमेरिकन मोड़ के पास जख्मी हालत में पाया गया है .गंभीर हालत में उसे दुर्गापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने अतनु को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने दावा किया की घर से निकलते वक्त अतनु के साथ दो दोस्त सुमन चक्रवर्ती और जीत चट्टाजी भी थे. लेकिन घटना के बाद दोनो दोस्त गायब हो गए. वही घटनास्थल से काफी दूर मोटरसाइकिल बरामद हुई है .मौत के कारणों को लेकर रहस्य बरकरार है. पुलिस को इस मामले में जांच करनी चाहिए. इस बारे में अतनु के दोस्त सुमन चक्रवर्ती ने बताया कि अतनु को घर से लेकर हमलोग पहले जंक्शन मॉल आए थे, जहां कुछ देर के बाद अतनु मेरी मोटर साइकल से अकेले ही टीम लीडर से मिलने गया था. मैं खुद जंक्शन मॉल की सीढ़ियों से गिरने के कारण निजी अस्पताल में इलाजरत हूं. टीम लीडर साबूज बंदोपाध्याय ने बताया कि बीमार होने के कारण मैंने अतनु से दवा मांगी थी. अतनु दवा देकर जल्दी चला गया था. उसके बाद क्या हुआ मुझे पता नही है. वहीं पुलिस ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा.