कोलकात । बर्धमान के एक तृणमूल नेता को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नोटिस भेजा है। इसमें लिखा है कि आप घर पर रहिए हम लोग आएंगे। उस नेता का नाम जितेन बागदी है। वह पूर्व बर्धमान के आउस ग्राम दो नंबर ब्लॉक प्रेमगंज के नेता हैं। हालांकि उन्होंने दावा किया है कि उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है। बहरहाल हिन्दुस्थान समाचार के हाथ नोटिस की प्रति लगी है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि जितेन को केंद्रीय एजेंसी ने नोटिस दिया है। सूत्रों ने बताया कि बुधवार को उनके घर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे थे। जन प्रतिनिधि के तौर पर उनके खिलाफ आपराधिक विश्वासघात, अपराधिक षड्यंत्र रचने और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार के पास नोटिस भेजा गया है जिसे जितेन के घर भेजा जाना है। नोटिस पर जितेन के घर का पता लिखा गया है। इसमें केंद्रीय एजेंसी ने लिखा है कि आगामी दो सितंबर अपराह्न 3:00 बजे के करीब घर पर रहिए। हम लोग आएंगे।
तृणमूल के प्रवक्ता और बर्धमान से बड़े नेता देबू टूडू ने इस बारे में कहा, “मुझे किसी नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है। सीबीआई और ईडी की जितनी कार्रवाई है, सब राजनीतिक प्रतिहिंसा में हो रही है।