कोलकाता /आसनसोल। राज्य में मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार सत्तारूढ़ पार्टी के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल के केस की सुनवाई कर रहे सीबीआई जज को धमकी मिली है। उन्हें एक पत्र भेजकर चेतावनी दी गई है कि अगर अणुव्रत मंडल को जमानत नहीं मिलेगी तो गांजा केस में फंसा दिया जाएगा । आसनसोल की जिस विशेष सीबीआई कोर्ट में मामले की सुनवाई हो रही है उसके सीजीएम को जज ने लिखित में शिकायत की है। इसके साथ ही हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के पास भी शिकायत की प्रति भेजी गई है। वहां से जिला पुलिस को इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं।
सीबीआई सूत्रों का दावा है कि धमकी देने वाले ने पत्र में लिखा है, ‘गाय तस्करी मामले में अनुव्रत मंडल को जमानत दें, नहीं तो परिवार को ड्रग मामले में फंसाया जाएगा।’
आसनसोल में विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि उन्हें 20 अगस्त को धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र भेजने वाले के रूप में बप्पा चट्टोपाध्याय का नाम लिखा है। सीबीआई जज ने पत्र मिलने की जानकारी जिला जज को दी। बाद में उन्होंने इस संबंध में कलकत्ता उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को भी सूचित किया।
गौ तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम के विवादित तृणमूल नेता अणुव्रत को बुधवार को आसनसोल की सीबीआई अदालत में पेश किया जाना है। जज को उससे पहले ऐसा धमकी भरा पत्र सुर्खियों में छा गया है। इस संबंध में आसनसोल के एक वरिष्ठ वकील ने कहा, ”मैं इस जज को लंबे समय से देख रहा हूं। वह धमकियों के आगे झुकने वालों में से नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने खुद कहा कि वह इस खतरे से बिल्कुल भी नहीं डरते।”