रानीगंज (संवाददाता)।रानीगंज के बंद बर्न्स स्टैंडर्ड कंपनी से चोरी की गई लाखों रुपए का फायर ब्रिकस को पुलिस ने मंगलपुर के एक पार्किंग के पास जप्त किया है। पुलिस ने इस मामले में दो युवकों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की है
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बीते रात 17 गाड़ी फायर ब्रिक्स मंगलपुर के एक पार्किंग के पास से बरामद किया है। यह फायर ब्रिक्स बंद पड़े रानीगंज बर्न्स कंपनी का है ।पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि यह फायर ब्रिक्स की तस्करी की योजना थी। रानीगंज के पूर्व विधायक रूनू दत्ता ने कहा है कि पुलिस के इस कार्रवाई से हम लोग अवश्य धन्यवाद देते हैं। लेकिन पुलिस की तत्परता इसी प्रकार से रहती तो इस कंपनी से करोड़ों का सामग्री की चोरी नहीं होती ।हम लोग कारखाने के अंदर का सामग्री चोरी को लेकर पहले कई दफा कार्रवाई की मांग की है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि रेल विभाग ने इस मामले में सहयोग नहीं किया और चोरी यहां होती रही है। जब से यह फैक्ट्री बंद हुई है इस फैक्ट्री में करोड़ों का सामग्री का लूटपाट होता रहा है ।