पुरुलिया में पलटा दूध का कंटेनर तो उसमें से गिरने लगीं गायें, तस्करी का आरोप

 

कोलकाता । पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में मवेशी तस्करी के एक शातिराना तरीके का खुलासा मंगलवार को हुआ है। जिले के हुड़ाय इलाके में मंगलवार को सुबह के समय एक दूध का कंटेनर पलट गया था। घटना के बाद जैसे ही वहां स्थानीय लोग एकत्रित हुए तो देखा कि कंटेनर के अंदर से कई मवेशी बाहर गिरी पड़ी हुई थीं और चीख रही थीं। तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में लिया है। पता चला है कि उसमें से 22 गायें बरामद हुई हैं। पुरुलिया-बांकुड़ा 60 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर विश्पुरिया ग्राम पंचायत इलाके में घटी इस घटना को लेकर पुलिस ने सीसीटीवी खंगालना शुरू कर दिया है। पांच गायें गंभीर रूप से जख्मी हैं। चालक और दो कंडक्टर घायल हैं जिसकी वजह से भाग नहीं पाए हैं और पुलिस की हिरासत में हैं। प्रारंभिक पूछताछ में इन दोनों ने बताया है कि वे बिहार के औरंगाबाद से कोलकाता जा रहे थे। हालांकि दोनों ने दावा किया है कि वे तस्करी के लिए नहीं बल्कि मवेशी पालन के लिए इन गायों को ले जा रहे थे और कोलकाता में इनके मालिकों को सौंपा जाना था जिन्होंने बिहार से इसे खरीदा है। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिनाकी दत्त ने कहा है कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है। वाहन के मालिक की तलाश भी शुरू कर दी गई है। जो गायें जख्मी हैं उन्हें सुरक्षित जगह पर ले जाकर चिकित्सा शुरू की गई है। इन लोगों के खिलाफ चोरी, तस्करी, लापरवाही से वाहन चलाते हुए लोगों की जान को खतरे में डालने की गैर जमानती धारा के साथ आपराधिक षड्यंत्र रचने और पशु तस्करी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *