कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में जांच कर रही सीबीआई जिस शख्स को पिछले एक सप्ताह से ढूंढ रही थी वह कोलकाता के ईएमबाईपॣस के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती है। वह अणुव्रत मंडल का बेहद खास है और मंडल के बीरभूम के दोनों राइस मिल में पार्टनर है। वह मंडल की बेटी सुकन्या के साथ कंपनी में भी पार्टनरशिप में है। उसे तलाशने के लिए सीबीआई की टीम पिछले एक सप्ताह से बीरभूम के विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही थी। सोमवार को भी सीबीआई ने उसके घर छापेमारी की थी और करीब दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया था। इसके बाद मंगलवार को पता चला कि वह कोलकाता के ईएम बायपास के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती है। उसके पेट और सीने में दर्द है। सीबीआई टीम ने अस्पताल प्रबंधन से संपर्क साधा है और उससे पूछताछ की तैयारी में है।