कोलकाता । पश्चिम बंगाल से सटी बंगाल की खाड़ी में निम्नदाब और अधिक सक्रिय हो गया है। इसकी वजह से मंगलवार को राजधानी कोलकाता के साथ-साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि क्षेत्रों में भी लगातार भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वी क्षेत्रीय निदेशक जी सी दास ने मंगलवार को बताया है कि तटीय क्षेत्रों में निम्न दाब बने होने की वजह से भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसकी वजह से कोलकाता और शिल्पांचल क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है। खास बात यह है कि पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी कोलकाता में 42 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। हालांकि तापमान में बहुत अधिक गिरावट नहीं हुई है। न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश