रानीगंज (संवाददाता):रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं प्रयास सामाजिक संस्था की ओर से चेंबर सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड के प्रतिष्ठित 99 ग्रुप बिल्डर के सीएमडी उद्योगपति श्याम पांडे ने कहा कि रानीगंज के धरती पर मैं जन्म लिया पढ़ाई की एवं अवसर मिला तो मैं झारखंड क्षेत्र में उद्योग धंधा स्थापित किया। लेकिन मैं मानता हूं कि रानीगंज की पावन धरती से निकलने वाले युवक जहां भी जाता है उस क्षेत्र को प्रकाशित करता है। आज मुझे यहां आकर जहां अपनेपन का एहसास हुआ। वही उन्होंने इस क्षेत्र में भी कारोबार विकसित करने की इच्छा जाहिर की । रक्तदान शिविर अर्थात जिसके बिना जीवन नहीं चल सकता इससे बड़ा दान भी नहीं हो सकता। इस अवसर पर रानीगंज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर आर पी अग्रवाल , समाजसेवी प्रवीण धर, युवा समाजसेवी पिंटू गुप्ता, श्रीमती आशा टोडानी को सम्मानित किया गया। प्रतिवेदन देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष रोहित खेतान ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी हम अपना कदम बढ़ाते हैं। व्यवसायियों का उद्देश्य को पूरा करना यह हमारी कार्य है लेकिन समाज के प्रति समर्पण भाव से भी हम काम करते है। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे पूर्व अध्यक्ष विजय खेतान, पूर्व अध्यक्ष कन्हैया सिंह, मुख्य सलाहकार आरपी खेतान। धन्यवाद ज्ञापन सचिव मनोज केसरी ने किए एवं अध्यक्षता अरुण भर्तियां ने किया।