श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी

कोलकाता : श्री श्याम मंदिर आलमबाज़ार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री कृष्ण का जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया । मंदिर में विराजमान खाटू नरेश एवं  राधा कृष्ण की सजायी गयी नयनाभिराम झांकी ने श्रद्धालुओ को मंत्र मुग्ध कर दिया। भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव की मंगल बेला पर पूरे मंदिर को गुब्बारों से सजाया गया साथ ही प्रसाद स्वरुप जन्मोत्सव की मंगल बेला पर मिल्क केक काटकर हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा कहकर पुरे उत्साह के साथ बाबा की मनुहार की गई । निरंतर बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी देखने को नहीं मिली।  सुबह से मध्य रात्रि तक मंदिर प्रांगण में भगवान कृष्ण की वेशभूषा में सजकर आये नन्हे बच्चें भी उत्साहित नजर आये । भजन गायको में देवेंद्र बेंगानी, गोपाल डालमिया, सागरिका बनर्जी, कीर्ति गुप्ता, कविता अग्रवाल, राहुल प्रजापति, गौरीशंकर अग्रवाल ने अपने भजनो के अंदाज से उपस्थित भक्तो को श्याम रंग में सराबोर कर दिया । मंदिर के ट्रस्टी संजय सुरेका एवं ओम जालान सहित दमदम लोकसभा सांसद प्रोफेसर सौगत राय, विधायक तापस राय एवं मदन मित्रा के अलावा बरानगर पौरसभा उपचेयरमैन दिलीप नारायण बसु, परिषद् अध्यक्ष  अंजन पॉल, पार्षद श्रीमती नीलू गुप्ता, श्रीमती सागरिका बनर्जी, श्रीमती तितली पात्रा, अशोक मित्तल, दीपक चौधरी,अशोक अग्रवाल (35 एमएम) ,सुरेश अग्रवाल (डनलप),रामगोपाल सिंघानिया, शंकर भवसिंहका मौजूद थे । मंदिर के प्रबंध न्यासी गोविन्द मुरारी अग्रवाल एवं अध्यक्ष राजपाल गुप्ता ने  ने सभी अतिथिगणों

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?